Lucknow News: एक देश नेक देश, प्रगति पथ पर हमारा देश... शुरू हुई छात्रों की साइकल रैली 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: एक देश-नेक देश, प्रगति पथ पर हमारा देश का नारा लगाते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों का दल ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ है। छात्रों के दल के साथ कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय ने भी साइकिल चलाई और उनका उत्साह बढ़ाया। प्रदेश की राज्यपाल वह कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा त्रिदिवसीय साईकिल यात्रा का आरंभ किया गया है। यात्रा का आरंभ करते हुए विश्वविद्यालय के विवेकानंद द्वार पर कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय ने तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे और छात्र दल को हरी झंडी दिखाई।

साइकिल यात्रा के प्रभारी प्रो. अवधेश कुमार ने बताया यह साइकिल यात्रा आपसी सौहार्द एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता व जन जागरण के लिए की जा रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शिया कॉलेज में साइकिल यात्रियों के स्वागत समारोह में कहा कि आजकल के डिजिटल युग में हम सभी शारीरिक श्रम से दूर होते जा रहे हैं। हम सभी अपने ऐतिहासिक विरासतों को समय की कमी के चलते हुए ठीक से समझ नहीं पाते हैं, अतः इस साइकिल यात्रा के दौरान ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के साथ-साथ गांव का भ्रमण भी शामिल है। यात्रा का समापन 26 मार्च को होगा।

इन रास्तों से गुजरेगी साइकिल यात्रा

साईकिल यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से होते हुए परिवर्तन चौक, रेजीडेंसी, इमामबाड़ा, शिया पीजी कॉलेज, ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज मड़ियांव, रामेश्वरम इंस्टीट्यूट, बोरा इंस्टिट्यूट, बक्शी का तालाब यात्रा पहुंची जहां पर चन्द्रभानु गुप्ता महाविद्यालय में स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा सोनवा पहुंची जहां पर समस्त ग्रामीण और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों द्वारा शानदार स्वागत किया गया। कुल 40 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जीसीआरजी महाविद्यालय पहुंची जहां पर यात्रा विश्राम करेगी।

इन्होंने भी चलाई साइकिल

कुलपति डॉ. आलोक राय के साथ प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, कुलसचिव विद्यानन्द त्रिपाठी, क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य, संकायाध्यक्ष कॉलेज विकास परिषद प्रो. अवधेश कुमार, संकायाध्यक्ष प्रबंधन प्रो. संगीता साहू, चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप सिंह, डॉ मोहमद तारिक ने भी छात्रों के साथ साइकिल चलाया।

यह भी पढ़ेः ग्रेजुएट्स के लिए UNESCO लाया है सुनहरा मौका, यहां से Direct करें अप्लाई ?

संबंधित समाचार