बाराबंकी: स्क्रैप डील का झांसा देकर कबाड़ व्यापारी से ठगे 25 लाख, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शहर के पल्हरी चौराहा स्थित एक कबाड़ व्यापारी के साथ 25 लाख रुपये की ठगी हो गई। लखनऊ के कुछ लोगों ने वनस्पति ऑयल कंपनी से स्क्रैप खरीदने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर व्यापारी से मोटी रकम हड़प ली। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती पीरबटावन निवासी व्यापारी मो. दिलशाद की पल्हरी चौराहा पर कबाड़ की दुकान है। पुलिस को दी तहरीर में दिलशाद ने बताया कि अभिषेक कुमार निगम, उसकी पत्नी स्वाती निगम, चित्रांश श्रीवास्तव व एस.के. सिंह सहित अन्य लोग निवासी लखनऊ ने स्क्रैप डील का झांसा देकर उनसे 10 लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए लिए। 

आरोपियों ने श्याम वनस्पति ऑयल कंपनी का फर्जी कंसेंट लेटर (सहमति पत्र) तैयार कर उन्हें सौंप दिया। जब दिलशाद ने कंपनी डायरेक्टर अभिहिता मिश्रा से संपर्क किया, तो पता चला कि दस्तावेज पूरी तरह फर्जी हैं। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगे और फिर धमकी देने लगे।

तीन महीने पहले आरोपी अपनी कार से पीड़ित की दुकान पहुंचे और एमओयू के मूल कागजात यह कहकर ले गए कि जल्द ही पैसा वापस कर देंगे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर भी बदल लिए। उसने जब इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो आरोपियों ने धमकी दी। आरोपियों की दबंगई और लगातार नंबर बदलने के कारण व्यापारी परेशान हो गया। मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: एक किलो मारफीन समेत दो तस्कर गिरफ्तार, करीबी जिलों में बाइक से करते थे तस्करी   

संबंधित समाचार