बाराबंकी: एक किलो मारफीन समेत दो तस्कर गिरफ्तार, करीबी जिलों में बाइक से करते थे तस्करी
बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगर पुलिस टीम ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक किलो 5 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की है। यह तस्कर बाइक के जरिए बाराबंकी व करीबी जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में बताया कि थाना रामनगर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले साहिल पुत्र महबूब निवासी रजनापुर थाना रामनगर और तौसिफ पुत्र जैनुद्दीन निवासी सूरतगंज डाक खाना वाली गली थाना मोहम्मदपुर खाला को बिकनापुर मोड़ अमौली कलां के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल एक किलो 5 ग्राम अवैध मारफीन, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये है, और तस्करी में प्रयोग की जा रही एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ से ज्ञात हुआ कि दोनों तस्कर बरामद मोटरसाइकिल से बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Barabanki News : संभल के बाद सतरिख मेले पर भी प्रतिबंध की मांग, जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जताया विरोध
