20,845 बूथों पर भाजपाइयों ने सुनी मन की बात; भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने जूही में सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

कानपुर, अमृत विचार। नवरात्र के प्रथम दिन भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 20,845 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भाजपाइयों ने सुना। आवंटित बूथों पर बूथ समिति के सदस्यों ने हिंदू नवसंवत्सर एवं नवरात्र पर रोली-चंदन का तिलक लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। 

BJP Kanpur 11

कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक अनूप अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, आनंद राजपाल, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, अनिल दीक्षित, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सांगा, राहुल बच्चा सोनकर, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, डॉ. दिवाकर मिश्रा सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित बूथों पर ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड को सुना। 

सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को आत्मसात करने एवं उसे समाज तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मन की बात कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: सीएसजेएमयू को हासिल हुआ प्रदेश में पहला स्थान, समर्थ पोर्टल पर 90 फीसदी कार्य के लिए मिली शासन में रैंकिंग

संबंधित समाचार