कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
दिसंबर 2022 को प्रापर्टी डीलर से परिजनों ने की थी शादी
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एयरफोर्स कर्मी की शादीशुदा बहन का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने बेटी पैदा होने पर ससुरीलजनों पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया।
आरोप है, कि उन लोगों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी का रूप दे दिया। घटना की सूचना पर ससुराल के बाहर इलाकाई लोगों की भीड़ लग गई। सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कृष्ण विहार निवासी मनोज तिवारी की 28 वर्षीय बेटी रिचा द्विवेदी की शादी 13 दिसंबर 2022 को द्विवेदी नगर गल्लामंडी निवासी सेवानिवृत्त दरोगा हरिशंकर के इकलौते बेटे दीपक उर्फ हिमांशु से हुई थी। जिनसे डेढ़ वर्षीय बेटी शाम्भवी उर्फ लक्ष्मी है। रविवार सुबह रिचा का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर शव लटकता मिला। पति दीपक ने पत्नी रिचा के मायके में दुपट्टे के सहारे गले मे फंदा डालकर जान देने की जानकारी दी।
जिससे उन लोगों के होश उड़ गए। रिचा के शिक्षक भाई नीलेश और मध्यप्रदेश में तैनात एयरफोर्स कर्मी भाई अखिलेश के अनुसार वह लोग सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां बहन का शव नीचे रखा था। आरोप है, कि जिस पंखे में फांसी लगाने की बात कही जा रही है, उसमें धूल जमी थी। उन लोगों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई नीलेश के अनुसार शादी के बाद से ससुरालीजन बहन के साथ कम दहेज का ताना मारकर आए दिन मारपीट करते थे। सबसे ज्यादा बेटी पैदा होने के बाद ज्यादा प्रताड़ित करने लगे थे। इस बात को उसने कई बार फोन पर पिता और भाई को बताया था।
वहीं पति दीपक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रविवार सुबह नींद खुलने पर डेढ़ वर्षीय बेटी उनके बगल में लेटी हुई थी। जबकि रिचा पंखे के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी थी। घर के अन्य लोगों को बताकर फंदे से नीचे उतारकर निजी अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- नवरात्र के पहले दिन कानपुर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़; जयकारों से गूंज रहे मंदिर, CCTV से कड़ी निगरानी
