बदायूं में हरे पेड़ों के काटने वालों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
कुंवरगांव, अमृत विचार: थाना क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान रुकने के नाम नहीं ले रहा है। अंधेरे का फायदा उठाकर बिना परमिशन के हरे भरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। हरा गूलर का पेड़ काटने के वाले के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया निवासी ऊधल ने लकड़ी काटने वालों को नीम, जामुन और गूलर के पेड़ों को बेच दिया। रविवार सुबह तड़के लकड़ी काटने वाले ने बिना परमिशन के पेड़ों को काट दिया। इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी। जब तक वन विभाग टीम पहुंची तब तक लकड़ी काटने वाले लकड़ी को ट्राली में भरकर ले जा चुके थे।
वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पेड़ मालिक व लकड़ी काटने वालों के खिलाफ वन अपराध के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में वन दरोगा अशोक कुमार का कहना है कि हरे वृक्षों के काटने की सूचना मिली थी। मौके पर टीम गई थी। यहां नीम जामुन और गूलर के हरे वृक्ष काटे हुए थे। पेड़ मालिक व लकड़ी काटने वालों के खिलाफ वन अपराध दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- बदायूं में गर्मी की बढ़ती मार, खराब हैंडपंप और प्याऊ के कारण पानी की भारी किल्लत
