सीतापुर: गोमती नदी में डूबकर लखनऊ के दो युवकों की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीतापुर, अमृत विचार। अटरिया थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित गोमती नदी में नहाने आए राजधानी के दो युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई। तीसरे साथी ने गहरे पानी से निकलकर खुद की जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की।

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र स्थित मवई खुर्द निवासी सर्वेश कुमार (21) पुत्र छोटा, सर्वेश (22) पुत्र मूलचंद और अनिल कुमार (20) पुत्र ओमप्रकाश अपनी बाइकों के सहारे गांव से सात किलोमीटर दूर स्थित अटरिया थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव पहुंचे। यहां आकर तीनों युवक गोमती नदी में स्नान करने लगे। 

बताते हैं कि सर्वेश कुमार और सर्वेश गहरे पानी में चले गए। इनके साथ तीसरे साथी अनिल कुमार भी डूबने लगा। चीख-पुकार के बीच किसी तरह तीसरे साथी ओमप्रकाश ने नदी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और सर्वेश कुमार और सर्वेश के परिवारीजनों को फोन पर सूचना दी। खबर पाकर अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे बिरसिंहपुर पुल पर पहुंचे। इसी बीच परिजन भी आ गए। 

आपाधापी के बीच गोताखोरों की मदद से सर्वेश कुमार और सर्वेश को किसी तरह बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सीओ सिधौली कपूर कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान दर्ज किए। इनका कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजने की कार्रवाई अटरिया थाना पुलिस ने की है, परिवार के लोगों ने किसी भी तरह के आरोप नहीं लगाए हैं। उधर, हादसे की खबर पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजनों के रिश्तेदार मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Sitapur News : आबकारी निरीक्षक ने कार में खुद को गोली मारकर दी जान

संबंधित समाचार