Bareilly: धार्मिक स्थल से दूर मीट की दुकानें खोलने की मांग, बोले- विक्रेताओं को रहा नुकसान
बरेली, अमृत विचार : बसपा के मंडल कार्यालय तुलसी नगर में मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस मनाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। वहीं, धार्मिक स्थल से दूर मीट की दुकानें खोलने के लिए छूट देने की मांग उठाई गई।
मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी राजवीर सिंह गौतम, पंकज कुरील और जयपाल सिंह रहे। मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर स्तर पर बैठकें कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष डाॅ. जयपाल सिंह ने कहा कि नवरात्रों को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से धार्मिक स्थल के नजदीक मीट, मछली आदि की बिक्री पर रोक लगाई गई है। यह फैसला सराहनीय है, लेकिन, जो दुकानें धार्मिक स्थल से दूर घनी बस्ती में हैं। उन्हें खोलने की छूट दी जाए, ताकि मीट विक्रेताओं का रोजगार चलता रहे।
जिला प्रभारी श्याम मूर्ति, रामदास कश्यप, जिला संयोजक बीआर सागर, जिला उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद गंगवार, जिला महासचिव तौफीक प्रधान, राजेन्द्र कश्यप, दयाशंकर मौर्या, संघप्रिय गौतम, नरेंद्र सागर, महेंद्र पाल, अजय सागर, श्याम सिंह, सीबी कुरील, केहरी सिंह, इ. संतोष कुमार, जगदीश प्रसाद, सुम्मेर सिंह गौतम, रामसिंह जाटव, वेद प्रकाश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: वक्फ संशोधन बिल का विरोध, बोले- मुसलमानों के साथ फ्रॉड कर रही सरकार
