कानपुर में हिट एंड रन का मामला आया सामने, 100 किमी की रफ्तार से BMW और इनोवा में लगा रहे रेस, बाइक सवार को रौंदा...मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

किदवई नगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात की घटना

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बीएमडब्लू कार व इनोवा से रेस लगा रहे रईसजादों ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बाइक सवार उछलते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार में घसीटते हुए जा टकराया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें कार बाइक सवार को टक्कर मारती हुई कैद हुई है। 

शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर संजय वन पुलिस चौकी के पास से बीएमडब्लू कार व सफेद रंग की इनोवा कार राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की ओर मुड़ीं। दोनों की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। उदयविला गेस्ट हाउस से आगे बढ़ते ही राष्ट्रीय कॉलेज के सामने जा रहे बाइक सवार को इनोवा कार से टक्कर मारी। 

टक्कर लगते ही बाइक सवार हवा में उछला और सड़क पर घिसटते हुए सड़क किनारे खड़ी अल्कजार कार से जा टकराया। अल्कजार कार में चालक कबीर सो रहा था। धमक सुन उसकी नींद खुली तो कारों को भागते हुए देखा। नीचे उतर कर आया तो रक्तरंजित हालत में बाइक सवार उसकी कार के नीचे पड़ा हुआ था। 

किदवई नगर इंस्पेक्टर धमेंद्र कुमार के अनुसार बाइक नंबर प्लेट के आधार पर जांच की तो बाइक सचेंडी के रैकेपुर निवासी दीपक पुत्र चुन्नी लाल के नाम पर दर्ज थी। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। वहीं इनोवा कार गल्लामंडी निवासी गोपाल बाजपेई ने नाम पर निकली। 

पुलिस ने उसे फोन किया तो उसने बताया टक्कर बीएमडब्लू कार ने मारी है। पुलिस ने आरोपित को थाने बुलाया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा में लाल रंग से भारत सरकार लिखा था, जबकि सफेद पर्दे व कार के पीछे सीसे पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो बना हुआ था।

ये भी पढ़ें- लूट मार करो या उगाही मुझे बस पैसा चाहिए...कानपुर के ककवन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित समाचार