शाहजहांपुर: आग लगने से तीन घर तबाह, लाखों का नुकसान
बंडा, अमृत विचार: अचानक लगी आग ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों का नुकसान कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
शुक्रवार को बंडा के गांव रामदेवरी निवासी सुंदरलाल के पुत्र रामादीन ने बताया कि वह और उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी खेत पर गेहूं की फसल काट रहे थे। उसकी पुत्री नूरबी(2) और सात माह का पुत्र निखिल छप्परदार घर में चारपाई पर लेटा था। शाम करीब चार बजे घर में आग लग गई।
बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया। आग से आटा, चावल, कपड़ा, बिस्तर, खटिया, सोने चांदी के जेवर सहित करीब 15 हजार रुपये जलकर राख हो गए। वहीं तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस में रह रहे दीनानाथ और जगदीश की छत पर की लकड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
दीनानाथ की पत्नी रामसुती ने बताया कि वह पड़ोस में कट रहे गेहूं की फसल की बालियां बीन रही थी। जब तक वह पहुंचती आग ने छत पर पड़े छप्पर और सीमेंट के टीन शेड, सहित दो चारपाई को भी जलाकर राख कर दिया।
वहीं रामसुती ने बताया कि उसकी पुत्री शिल्पी(12) ने खेतों में गेहूं की बालियां बीनकर करीब 7 हजार रुपये जमा किए थे, वह आग से जल गए। वहीं आग बुझाने के दौरान उसका छोटा पुत्र शिवा भी मामूली रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लगातार अनुपस्थित चल रहे चार शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
