Bareilly: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने 5 को किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने ड्यूटी में लापरवाही और गैरहाजिरी के आरोप में दो हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई
एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में कहा है कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही या बिना सूचना के अनुपस्थित रहना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के तहत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई-

पद नाम नियुक्ती
हेड कांस्टेबल  सुरजीत सिंह रिजर्व पुलिस लाइन
हेड कांस्टेबल  लईक अहमद थाना बारादरी
कांस्टेबल बोबी कुमार रिजर्व पुलिस लाईन
महिला कांस्टेबल मायावती थाना नवाबगंज
अनुचर विक्की कश्यप रिजर्व पुलिस लाइन

एसएसपी ने दी चेतावनी
एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में कोई भी कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही या गैरहाजिरी करता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 8 अप्रैल से भरे जाएंगे स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन फार्म, जानिए अंतिम तिथि

संबंधित समाचार