'MS Dhoni को रिटायरमेंट की जरूरत... अब नहीं हो पा रहा है तो छोड़ दो', धोनी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी अपनी खराब परफॉर्मेंस को लेकर सवालों के घेरे में आ चुके हैं। शनिवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ धोनी की बल्लेबाजी काफी निराशाजनर रही। जब धोनी फील्ड पर आए थे तब जीत के लिए 56 गेंदों में 110 रन चाहिए थे। फैंस को उम्मीद थी कि धोनी आज मैच में कुछ कमाल धमार करके दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस मैच को देखने के लिए उनके माता-पिता भी स्टेडियम पहुंचे थे। विजय शंकार ने नाबाद 69 और धोनी ने 26 गेंदें पर सिर्फ 30 रन बनाए। 

MS Dhoni की धीमी पारी कहीं न कहीं सीएसके के हार का एक मुख्य कारण बनी। लास्ट के ओवरों में 115 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी सही नहीं मानी जा सकती। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। धोनी के साथ खेल चुके मनोज तिवारी ने धोनी को काफी कठोर शब्दों में दी है कि उन्होंने कहा कि 2023 के बाद ही आईपीएल से धोनी को सन्यास ले लेना चाहिए था। 

2023 के बाद ही हो जाना था रिटायर्ड 

धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके मनोज तिवारी ने एक मीडिया चैनल पर बोला की "अगर मैं कठोर हो जाऊं तो माफ करना। फैंस कहीं गुस्सा ना हो जाए, लेकिन मेरे अनुसार MS Dhoni के लिए रिटायरमेंट का सही समय 2023 था जब उनकी टीम ने खिताब जीता था। मुझे ऐसा लगा कि क्रिकेट से उन्होंने जितना नाम और इज्जत कमाई है, वो कहीं ना कहीं अपनी फॉर्म के जरिए अपने फैंस को निराश कर रहे हैं। फैंस को देख नहीं पा रहा है, कहीं ना कहीं वो खो जा रहे हैं। जो उम्मीद उन्होंने फैंस में जगाई थी, पिछले मैच के बाद जिस तरह सीएसके के फैंस रोड पर आकर अपना इंटरव्यू दे रहे थे, उससे ही उन्हें समझ जाना चाहिए कि अब नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, "वो कोशिश कर रहे हैं लेकिन, कोच फ्लेमिंग भी कह रहे हैं कि 10 ओवरों से ज्यादा वो भाग नहीं सकते, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है। एक बात मुझे अजीब लग रही है कि अगर आप 20 ओवरों तक फील्डिंग कर सकते है, कीपिंग कर सकते है... जहां आपको उठना बैठना पड़ता है, डाइव मारना पड़ता है तब आपके घुटने में नहीं लगती है, लेकिन जैसे ही आपको बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है, जहां लोग आपसे आशा रखते हैं तब आप 10 ओवरों की बात करते हैं। मुझे लगता है कि एक स्ट्रांग कॉल लेने की जरूरत है और अगर अब नहीं हो पा रहा है तो छोड़ दो।"

यह भी पढ़ेः RCB VS MI: आरसीबी के खिलाफ जीत के लिए दौड़ लगाएगी लड़खड़ाती मुंबई इंडियंस

संबंधित समाचार