पति को आई झपकी! कार खाई में गिरी, पत्नी की मृत्यु, दो बच्चियां घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि उसकी दो मासूम बच्चियां घायल हो गईं। थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार चला रहे मुकेश को झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 

बता दें कि इस दुर्घटना में मुकेश की पत्नी मीनू (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय शिवानी और पांच वर्षीय सुहानी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली देहात पुलिस ने  घायलों को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

दुर्घटना के शिकार मुकेश ने बताया कि वे सभी जालौन के राठौरपुरा गांव से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। पुलिस ने मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। 


ये भी पढ़े : बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

 

संबंधित समाचार