Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अधिकारियों के लिए पदोन्नति दूर की कौड़ी हो गई है क्योंकि परिवहन ने निजी होने की ओर कदम बढ़ा दिया है। संविदा अधिकारियों (डिपो प्रभारी) के नाम से भर्ती शुरु कर दी है। अब तक 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती हो चुके हैं जिन्हें विकास नगर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में कर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम दिया गया है जो 12 अप्रैल तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से डिपो प्रभारियों की संविदा पर नियुक्ति शुरु कर दी है। एक कंपनी को ये काम सौंपा गया है। परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने 5 अप्रैल को इन सभी को ट्रेनिंग देने के लिए आदेशित किया है। इनकी भर्ती के बाद स्थाई परिवहन अधिकारियों एवं कर्मियों में पदोन्नति के रास्ते रुकने के भय से रोष है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश उप महामंत्री अशोक गुप्ता का कहना है कि रोडवेज में अब अधिकारी भी आउट सोर्सिंग और संविदा में आने शुरू हो गये हैं, इससे नियमित कर्मियों के प्रोन्नति के अवसर समाप्त हो जायेंगे। धीरे-धीरे वर्तमान में कार्यरत नियमित अधिकारी और कर्मचारी दो चार वर्षों में रिटायर हो जाएंगे और नियमित नियुक्तियां न होने पर विभाग निजीकरण में चला जाएगा।
आउट सोर्सिंग से भर्ती किए गए डिपो प्रभारियों को ट्रेनिंग सेंटर में बस संचालन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। 15 अप्रैल को सिग्नेचर सिटी बस अड्डा आजाद नगर में महिला कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। - महेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, आजाद नगर डिपो
यह भी पढ़ें- Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
