Rampur : नवाबों पर टिप्पणी करने में फंसा सपा नेता, पूर्व मंत्री नवेद मियां ने दर्ज कराई रिपोर्ट
नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व मंत्री
रामपुर,अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने आईटी एक्ट के गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सपा नेता मंगेश भारती ने सोशल मीडिया पर नूर महल और नवाबों पर अपमाजनक टिप्पणी की है। इससे पहले भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी मंगेश भारती पर थाना गंज पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पूर्व मंत्री नवेद मियां ने बुधवार को गंज पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि मंगेश भारती सामाजिक तत्व, गुंडा, कई मुकदमों में नामजद आरोपी है जोकि सपा कार्यकर्ता है। मंगेश लगातार सोशल मीडिया पर फेसबुक एकाउंट के माध्यम से समाज में तनाव, नफरत, कटुता और धार्मिक उन्माद और विवाद उत्पन्न करने के लिए पोस्ट डालता रहता है, जिसको लेकर पूर्व में कई बार झगड़े हो चुके हैं। लेकिन वह लगातार राजनीतिक रंजिश के आधार पर सपा के विरोधी दलों के लोगों पर अशोभनीय व अश्लील टिप्पणियां करता रहता है।
नवेद मियां ने तहरीर में लिखा है कि वो फसाहत अली खां शानू के घर ईद मिलने गए थे, वहां उन्होंने अपने मोबाइल पर देखा कि मंगेश के द्वारा नूर महल व प्रार्थी के परिवार के नवाबों के लिए अपमानजनक, अशोभनीय व अश्लील टिप्पणी की है। जिससे समाज में उनके व उनके परिवार के विरुद्ध घृणा का भाव उत्पन्न हो गया है। मंगेश भारती द्वारा की गई टिप्पणियां गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं। इससे पूर्व भी मंगेशी भारती द्वारा फसाहत शानू के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी का जा चुकी है। जिसमे इसकी गिरफ्तारी न होने के कारण इसके हौसले बुलंद हैं। गंज थाने में मंगेश के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
एक सप्ताह में सपा नेता पर दूसरी रिपोर्ट
एक सप्ताह में सपा नेता मंगेश भारती पर दूसरी रिपोर्ट हुई है जोकि, पूर्व मंत्री नवेद मियां ने गंज थाने में दर्ज कराई है। इससे पहले गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमली असमत खां निवासी फसाहत अली खां शानू का कहनाथा कि वह मौजूदा समय में भाजपा पार्टी में सदस्य हैं। जिस कारण से कुछ परिचित लोग जो अन्य पार्टियों से संबंधित हैं वे रंजिश रखते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
17 मार्च को मंगेश भारती ने फेसबुक पर फसाहत शानू की फोटो सहित एक पोस्ट की। जिसमें जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार के बनने पर बधाई दी थी लिखा कि फसाहत अली शानू को गद्दारी का इनाम कब मिलेगा। जिसके जवाब में फेसबुक यूजर अयान अंसारी द्वारा पीड़ित के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि फसाहत अली शानू कौम का गद्दार है। ऐसे इंसान का तो सिर काट देना चाहिए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने गंज थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मंगेश भारती, अयान अंसारी, फैसल उर रहमान, ताज मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये हड़पे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
