बदायूं: दबंगों ने दो युवक पर किया जानलेवा हमला, बाइक में लगा दी आग
वजीरगंज, अमृत विचार : रंजिश में कार सवार लोगों ने बाइक सवार दो युवकों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। हमले में दोनों युवक घायल हो गए। युवकों के रिश्तेदार की बाइक में आरोपियों ने आग लगा दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है। कार और जली हुई बाइक पुलिस ने थाने में खड़ी करा ली है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पुसगवां निवासी तन्जीर हुसैन ने तहरीर देकर बताया कि भांजी की बेटी को लेकर राशिद आदि उनके परिवार पर फब्तियां कसते हैं। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहे। कई बार कहासुनी हो चुकी है। गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे राशिद, शहनबाज, शेर मोहम्मद, अखलाख, आमिर, मुस्लिम और चार-पांच लोग कार से लाठी-डंडे व रॉड लेकर आए। जान से मारने की नीयत से बेटे मोहम्मद आदिल, भतीजे आफताब को कार से टक्कर मार दी।
दोनों ने साइड में कूदकर जान बचाई। कार सवारों ने लाठी और लोहे की रॉड से दोनों को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद राशिद ने उनके बेटे की बाइक को बार-बार कार से टक्कर मारी। उनके रिश्तेदार शाहबे आलम की बाइक में आग लगा दी। गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर की वजह से अपने घर में घुस गए। घटना में मोहम्मद आदिल और आफताब घायल हो गए। आरोपी गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मुख स्वास्थ्य की अनदेखी, बड़ी बीमारियों को दे सकती है दावत
