Lucknow News : मरीज की देखभाल के लिए आए अटेंडेट ने की 17 लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Theft with a patient in a hospital : चिनहट के दयाल रेजीडेंसी में मरीज के देखभाल के लिए आए अटेंडेंट ने 2 लाख रुपये व 15 लाख के जेवर चोरी कर लिए। वारदात के बाद आरोपी ने काम पर आना बंद कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दयाल रेजीडेंसी निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके एक संबंधी के कूल्हे का प्रत्यारोपण हुआ है। उनकी देखभाल के लिए उन्होंने सोनू शर्मा नामक एक अटेंडेंट रखा था। वह घर पर रहकर उनकी सेवा और देखभाल करता था। उनके डाॅयपर बदलने व शौच कराने के लिए वह अक्सर कमरा बंद कर लेता था। इस बीच मौका पाकर उसने कमरे में रखे दीवान से लगभग 2 लाख रुपये व करीब 15 लाख के जेवर चोरी कर लिए। 5 अप्रैल से सोनू ने नौकरी पर आना बंद कर दिया। एसओ चिनहट भारत कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी की बाइक नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : गोमती में मिला था लापता सिक्योरिटी गार्ड का शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार