मुरादाबाद : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL में सट्टा लगाते पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समेत 9 लोग गिरफ्तार, 1.46 लाख रुपये और 11 मोबाइल फोन बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आरोपियों के पास से एक पिस्टल और एक रिवाल्वर भी बरामद, आरोपी गए जेल

मुरादाबाद । महानगर के हिंदू कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे प्राइमरी शिक्षक सुशील चौधरी समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गैंग का खुलासा किया है। सिविल लाइंस पुलिस ने पीटीएस के पास स्थित एक मकान में छापेमारी कर नौ लोगों को दबोचा। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 1.46 लाख रुपये की नकदी, कैलकुलेटर, एलईडी स्क्रीन, एक पिस्टल और एक रिवाल्वर 27 कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी बहुत ही शातिराना अंदाज में सॉफ्टवेयर पर बुकी से आईडी का लिंक लेकर आईपीएल सट्टा करने और कराने का काम कर रहे थे।

पुलिस लाइन में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने आईपीएल सट्टा गैंग का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि बीते कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि सिविल लाइंस क्षेत्र में आईपीएल मैचों पर पड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना पर काम करने के बाद बीते शुक्रवार की रात थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना की टीम ने पीटीसी गेट के पास रहने वाले कौशल कपूर के मकान में छापेमारी की।

मौके से सपा छात्रसभा के बैनर तले निर्वाचित रहे हिंदू कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र निवासी दीनदयालनगर सिविल लाइंस, रामगंगा विहार फेज-1 निवासी अभिनव उर्फ अंकुर राणा, कोतवाली के आबकारी ऑफिस के सामने रहने वाला विपुल जुआल, मझोला के शंकर नगर निवासी मनोज अरोड़ा, मझोला के मिलन विहार में रहने वाले हापुड़ के बाबूगल थाना के अल्लीपुर मुगलपुर निवासी धमेंद्र कुमार, सिविल लाइंस के रामस्वरूप कालोनी निवासी रोहित गुप्ता, दीनदयाल नगर एमडीए कालोनी निवासी हेमंत कुमार और नागफनी के ख्वाजानगरी किसरौल निवासी मोहम्मद शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया गया।

एसपी सिटी ने बताया कि बीते लगभग 11-12 साल से यह आरोपी हर साल आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाते थे। अब तक करोड़ों रुपये का सट्टा करा चुके हैं। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी 9 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ं : Moradabad : जिले में कम होने की बजाय साल दर साल बढ़ रहे क्षय रोगी, जानिए लक्षण

संबंधित समाचार