बदायूं में 9 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, एक का छिना चार्ज
बदायूं, अमृत विचार: कानून व्यवस्था और दुरुस्त करने लिए आठ थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है, जबकि एक का चार्ज छिना है। शुक्रवार देर शाम सूची जारी करके सभी को नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने को निर्देशित किया है।
थाना इस्लामनगर के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह को कोतवाली बिसौली और बिसौली के प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह को इस्लामनगर का चार्ज दिया गया है। अलापुर के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह को कादरचौक का प्रभारी निरीक्षक और कादरचौक के थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह को अलापुर भेजा गया है।
मूसाझाग के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह वजीरगंज और वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार थाना कुंवरगांव का चार्ज संभालेंगे। कुंवरगांव के थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह को फैजगंज बेहटा और एएचटीयू के प्रभारी मान बहादुर सिंह को मूसाझाग थाने का चार्ज दिया गया है। फैजगंज बेहटा के प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार से चार्ज हटा है। उन्हें अपराध शाखा भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: घर में घुसकर फायरिंग, जानलेवा हमले में दो घायल,16 पर FIR
