बदायूं: घर में घुसकर फायरिंग, जानलेवा हमले में दो घायल,16 पर FIR
बदायूं,अमृत विचार: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रुस्तम टोला की रहने वाली भूरी ने तहरीर देकर बताया कि 29 मार्च की शाम नाजिम, काजिम उर्फ कल्लू, यासिर उर्फ सर्रा, हाफिजुर रहमान उर्फ ठग्गू, कैफ,
कामिल, फाजिल, सोहिल सोहेल, अफसर केसर, इसरार उर्फ बुंटू, कासिम इश्तियाक लाठी-डंडे और तमंचे लेकर गाली-गलौज करते हुए उनके घर में घुस आए और फायरिंग शुरू कर दी।
भूरी के देवर जावेद व वासित जान बचाकर दूसरे रास्ते से बाहर भागे। हमलावर भी उनके पीछे भागे। जावेद के सिर में गोली लगी। वह जमीन पर गिर गया। वासित भी घायल हुआ।
परिजनों ने दोनों घायलों को भर्ती कराया। एसएसपी के आदेश पर सहसवान पुलिस ने 16 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: आतिशबाजी में ब्लास्ट से गिरा मकान का लिंटर, दो की मौत, दो बच्चे घायल
