रायबरेली: एक के बाद एक बंद हुई एनटीपीसी की तीन यूनिटें, 630 मेगावाट का घटा उत्पादन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार की रात एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में एक एक करके तीन यूनिटें तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। जिससे परियोजना का उत्पादन 1550 मेगावाट से घटकर 920 मेगावाट रह गया है। तीनों यूनिटें अलग अलग तकनीकी खामी के चलते बंद हुई है।

शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे से यूनिटों का बंद होना शुरू हुआ। सबसे पहले 210 मेगावाट क्षमता की चार नंबर यूनिट रात डेढ़ बजे बंद हुई। इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव था। जो काफी बढ़ गया था। जिसके कारण यूनिट को बंद करना पड़ा। 

इस यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारी स्थित को संभाल रहे थे कि प्रातःकाल करीब साढ़े पांच बजे 210 मेगावाट प्रति यूनिट क्षमता की यूनिट संख्या तीन और यूनिट संख्या पांच ट्रिप कर गई। बताया जाता है कि यह यूनिटें स्वतः बंद हुई है। इन यूनिटों के बंद होने के बाद परियोजना में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे तकनीकी जानकर और अधिकारी खामी का पता लगा रहे हैं। 

इस प्रकार से तीन यूनिटों के बंद होने से परियोजना का 630 मेगावाट उत्पादन घट गया है जबकि ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550  मेगावाट है। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि तीन नंबर और पांच नंबर दो यूनिटें ट्रांसमिशन लाइन में अर्थिंग के कारण बंद हुई है। इसे दो तीन घंटे में चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अंबेडकर जयंती पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

संबंधित समाचार