परिषदीय विद्यालयों में लगेगा समर कैंप, नए तरह के तकनीकी ज्ञान से होंगे रूबरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: परिषदीय विद्यालयों में के बच्चों के लिए छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। शासन ने 20 मई से 15 जून तक कैंप के आयोजन का निर्देश जारी किया है। आयोजन चयनित स्कूलों में ही किया जाएगा। कैंप में विभिन्न प्रकार के खेल, स्किल और नई गतिविधियां बच्चों को सिखाई जाएंगी। इसको लेकर शासन ने निर्देश जारीपहले इस तरह के आयोजन केवल निजी स्कूलों में किए जाते थे, लेकिन अब परिषदीय स्कूल के बच्चे भी समर कैंप का आनंद उठा सकेंगे। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए सीखने के लिए प्रेरित करना है।

अधिकारियों ने बताया कि कैंप में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन) पर आधारित गतिविधियां होंगी। साथ ही जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक बनाया जाएगा। कैंप सुबह डेढ़ घंटे तक ही आयोजित किए जाएंगे। शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में कैंप का संचालन होगा। कैंप में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तहत गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू, गुड़-चना आदि पौष्टिक चीजें भी दी जाएंगी।

यह भी पढ़ेः केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में छठवीं से आठवीं तक प्रवेश आरम्भ, जल्द करें आवेदन

संबंधित समाचार