Moradabad : 'निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों के लिए न बनाया जाए अभिभावकों पर दबाव'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त शशिभूषण को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर पहुंचकर अपर आयुक्त शशिभूषण को ज्ञापन सौंपा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप सक्सेना ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों को कोर्स से बाहर करके प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें दी जा रही है। इसके लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे उनमें रोष है। जबकि पिछले दिनों जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने के लिए कहा गया था। जिसको प्राइवेट स्कूल द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। 

प्रतिनिधिमंडल ने दिए ज्ञापन में  बताया कि अभी हाल ही में फीस वृद्धि की जानकारी न देने पर 66 स्कूलों पर नोयडा के जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई कर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से पूर्व ड्रेस में कोई परिवर्तन न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। मांग किया कि इस महंगाई के दौर में अभिभावकों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों के उत्पीड़न को रोका जाए। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप सक्सेना के अलावा नीतू सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला, दीपक सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री, अरविंद सक्सेना, एडवोकेट अनुराग सक्सैना, एडवोकेट अमित सक्सेना, एडवोकेट आशीष सक्सेना, डॉ संजीव सक्सेना, दिलीप भटनागर, शिव ओतर सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, बीके सक्सेना, प्रदीप सिन्हा, सचिन माथुर, रजनीश भटनागर, विशेष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सोलर लाइट से जगमगा रहे नगर निगम के कार्यालय व पार्क, काम लगभग आखिरी चरण में

संबंधित समाचार