हमीरपुर में बेतवा नदी में नहाते समय दसवीं के छात्र की डूबकर मौत: दोस्तों के साथ गया था, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी एक छात्र की चिकासी थानाक्षेत्र में के चंदवारी घुरौली गांव के पास बेतवा नदी में दोस्तों के साथ नहा रहे दसवीं के छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत पर परिजनों सहित ग्रामीणों में मातम छा गया है। 

सैदपुर गांव निवासी नरेंद्र राजपूत ने बताया कि उसका इकलौता पुत्र 17 वर्षीय राज राजपूत अपनी मां अनुसुइया के साथ सोमवार को मामा नेत्रराम के घर जालौन जनपद के डकोर थाने के गांव जैसारी कला गया हुआ था। वह मामा के यहां दोस्तों के साथ बाइक से बेतवा नदी गया था। जहां चंदवारी घुरौली में मौरंग खंड संख्या 26/8 के पास बेतवा नदी में बने गढ्ढे में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। 

बताया कि उसके पास पांच बीघा जमीन है। खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसका पुत्र राठ कस्बे के एक इंटर कालेज में दसवीं का छात्र था। इकलौते पुत्र की मौत से मां अनुसुइया बेसुध सी हो गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी चिकासी संतोष ने बताया घटना डकोर थाना क्षेत्र की है मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में पड़ा मिला युवक का शव: घटना से मचा हड़कंप

संबंधित समाचार