साइबर ठगी की बढ़ रही वारदात : कस्टमर केयरकर्मी बनकर दंपति के खाते से निकाले 4.90 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 बीबीडी और गुडंबा में युवती समेत दो के खातों से निकले 70 हजार

Cyber ​​fraud in Lucknow: साइबर जालसाज लगातार लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं। गोमतीनगर में बैंक का कस्टमर केयर कर्मी बनकर जालसाज ने दंपति के खाते से 4.90 लाख रुपये उड़ा लिए। वहीं, बीबीडी और गुडंबा इलाके में साइबर ठग ने युवती समेत दो के खाते से करीब 70 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस तीनोां मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

गोमतीनगर के एल्डिको ग्रीन निवासी विनोद कुमार खन्ना और उनकी पत्नी का बचत खाता केनरा बैंक में है। उनकी सास कुसुम सिंह का खाता इंडियन बैंक पाटिलपुत्र बिहार में है। उक्त खाते को बंद कराने के लिए विनोद ने 11 अप्रैल को गूगल पर सर्च कर बिहार स्थित बैंक का नंबर हासिल किया। विनोद ने कॉल की। इसके बाद उनके पास व्हाट्सएप पर कॉल आयी। जालसाज ने कस्टमर केयर एप का लिंक भेजकर जानकारी ली और फिर दंपति के खाते से कई बार में 4,89,972 रुपये पार कर दिए। साइबर सेल में शिकायत के बाद पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी।

वहीं, बीबीडी के तिवारीगंज स्थित उत्तरधौना निवासी बृजराज ने बताया कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर श्रीराम बुक नाम से मैसेज आया। उसपर कुछ लुभावने मैसेज लिखे थे। जालसाज ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कई बार में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। नंबर ब्लॉक होने पर पीड़ित को शक हुआ। साइबर सेल में शिकायत करने के बाद उन्हाेंने बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

उधर, कुर्सी रोड स्थित एल्डिको ईडन पार्क निवासी दीप्ति जोशी ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम को कॉल आयी। फोनकर्ता ने कहा कि आपके पिता ने किराया देने के लिए नंबर दिया है। हामी होने पर जालसाज ने पहले दस रुपये का क्रेडिट मैसेज भेजा। उसके बाद 19,886 रुपये गायब कर दिए। पीड़िता ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

यह भी पढ़ें:-साजिश या शरारत : एक बार फिर राजधानी में ट्रेन पलटाने की कोशिश, Loco Pilot की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

 

संबंधित समाचार