कानपुर में डिब्बा कारोबारी के घर में घुसे नकाबपोश, जेवर लूटे: पुलिस वारदात को मान रही संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र के शताब्दीनगर में शिवालिक अपार्टमेंट के पी-8, 12 निवासी डिब्बा कारोबारी के घर में घुसकर दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की। दोपहर तीन बजे दिनदहाड़े वारदात को पुलिस फिलहाल संदिग्ध मान रही है। पीड़ित के अनुसार बदमाश माथे पर तमंचा सटाकर सामान की जानकारी कर रहे थे। चेन लूट के बाद बदमाश फरार हो गए तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।

शिवालिक अपार्टमेंट के वेद प्रकाश का मिठाई के डिब्बे का कारखाना शास्त्रीनगर में है। घर में बुधवार को उनकी पत्नी भावना सोनकर थीं, डिब्बे का दो जगह से आर्डर होने के कारण वेद प्रकाश कारखाने में थे। भावना के अनुसार तीन बजे के करीब गेट खटखटाया, उन्होंने खोला तो दो बदमाश दरवाजा धकेलते हुए अंदर आ गए। दोनों नकाबपोश थे और हाथ में तमंचा लिए थे। 

बदमाशों ने गले में पहनी हुई चेन छीनने के बाद बेडरूम में ले जाकर दुपट्टे से हाथ बांध दिया और घर में रखे रुपये और जेवर की जानकारी लेने लगे। इसी बीच दूसरे बदमाश ने चेन मिलने की बात कहते हुए फरार हो गए। वहीं पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस के अनुसार भावना जब चौकी में शिकायत करने पहुंची तो उनके कान में झाले थे, जबिक उनका कहना है कि बदमाश जेवर के बारे में पूछ रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मेट्रो एमडी ने किया दौरा, सेंट्रल पर संपर्क मार्ग देखा: 24 अप्रैल को है PM मोदी का दौरा...

 

संबंधित समाचार