कानपुर के मोतीझील चार्जिंग स्टेशन में जल्द चार्ज हो सकेंगे वाहन: नगर निगम ने विद्युत कनेक्शन के लिए किया भगुतान
शहर का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन दो वर्षों से हैं बंद, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ने से मांग बढ़ी
कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील में स्थापित ईवी चार्जिंग स्टेशन पर जल्द गाड़ियां चार्ज होंगी। 2 वर्ष बाद चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने की उम्मीद जगी है। नगर निगम ने 100 केवीए का विद्युत कनेक्शन के लिये केस्को को 6.44 लाख का भुगतान कर दिया है।
इसके साथ ही विद्युत सुरक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी मिल गया है। अपर नगर आयुक्त प्रथम ने केस्को एमडी को पत्र भेजकर जल्द ही विद्युत कनेक्शन देने को कहा है। शहर का यह पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन दो वर्षों से बंद है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ने से चार्जिंग स्टेशन की मांग बढ़ी है। मोतीझील में ई-चार्जिंग स्टेशन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था। वैकल्पिक विद्युत कनेक्शन लेकर नगर निगम ने चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण कर दिया लेकिन, एक दिन में ही चार्जिंग स्टेशन बंद हो गया। एनओसी और नियमानुसार कनेक्शन न होने की वजह से चार्जिंग स्टेशन बंद था।
अब नगर निगम ने 100 केवीए भार का विद्युत कनेक्शन के लिये आवेदन करने के साथ ही विद्युत सुरक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है। इसके साथ ही केस्को द्वारा कनेक्शन के लिये डिमांड राशि 6,44,567 जमा करा दी है। जिसके बाद चार्जिंग स्टेशन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। मोतीझील मेन रोड पर स्थापित ईवी चार्जिंग स्टेशन में कार 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। एक बार में 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। स्कूटी और ई-रिक्शा भी चार्ज कर सकेंगे। हैवी पावर चार्जर में सबसे तेज 35 मिनट में एक कार फुल चार्ज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में मेट्रो एमडी ने किया दौरा, सेंट्रल पर संपर्क मार्ग देखा: 24 अप्रैल को है PM मोदी का दौरा...
