बरेली में मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी के पुराने मामले का पर्दाफाश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पूर्वी इलाके में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक बदमाश असरुद्दीन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मौके से चारों बदमाशों को पकड़ लिया।

सुनार की दुकान से की थी लाखों की चोरी
पूछताछ में बदमाशों ने कबूला कि करीब 9 महीने पहले उन्होंने ग्राम सिधौली में एक सर्राफ की दुकान से बड़ी चोरी की थी। चोरी की इस वारदात में असरुद्दीन के अलावा निसार, चिरागुद्दीन, रियाजुद्दीन उर्फ भूरा और दिलशाद भी शामिल थे। चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी को हमजा ज्वेलर्स और मुकीम सुनार को बेच दिया गया था।

बड़ी मात्रा में माल और हथियार बरामद
पुलिस को तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से 14,210 रुपये नकद, एक किलो 79 ग्राम चांदी, 20 ग्राम सोना, एक तमंचा, एक महिंद्रा कार और दो मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान असरुद्दीन, रुखसत उर्फ बिहारी, कादिर और हरिओम के रूप में हुई है। सभी आरोपी फतेहगंज पूर्वी और सुभाष नगर थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

आपराधिक रिकॉर्ड से भरे पड़े हैं पन्ने
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ बरेली और शाहजहांपुर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन पर चोरी, लूट और नकबजनी जैसी संगीन धाराओं में मामले चल रहे हैं।

कई थानों की पुलिस ने मिलकर चलाया ऑपरेशन
इस संयुक्त ऑपरेशन में मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में दरोगा हरकिशोर मौर्य, सूरजपाल सिंह, राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, नवरत्न सिंह और उरवीर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- मेरठ के बाद अब बरेली में पति की हत्या, पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा कांड...जानकर सब हैरान!

संबंधित समाचार