Lucknow Incident : लवली मॉर्निंग का लगाया स्टेटस, फिर गोमती में मिला युवती का शव
Dead body found in Gomti river : रिवर फ्रंट स्थित गोमती में शनिवार को फाइनेंस कर्मचारी आराधना मिश्रा (25) का शव उतराता मिला। कुछ देर पहले ही आराधना ने रिवर फ्रंट के पास व्हाट्सएप पर टहलने का स्टेटस लगाकर लवली मॉर्निंग का पोस्ट लिखा था। आशंका जतायी जा रही है कि टहलते वक्त असंतुलित होकर वह गोमती में गिर पड़ी। घरवालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। गौतमपल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से बहराइच निवासी आराधना मिश्रा चिनहट के कमता में किराए के कमरे में परिचित अनु के साथ रहकर एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। पुलिस का कहना है कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे आराधना कैब बुक कर रिवर फ्रंट आई थी। वह गोमती के किनारे खड़े होकर नीचे देख रही थी। तभी वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से आराधना को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन ने बताया कि शनिवार को ही उसने टहलने का स्टेटस लगाकर लवली मॉर्निंग लिखा था। परिवार में पिता बृजराज मिश्र, मां व भाई हर्षित हैं।
लापता बुजुर्ग का शव गोमती में मिला
डालीगंज पुल के पास गोमती नदी में शनिवार सुबह इंदिरानगर बी-ब्लॉक निवासी बलवीर सिंह (85) का शव उतराता मिला। वह सात दिन से लापता थे। बेटे कुलदीप ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त पिता बलवीर सिंह के रूप में की। कुलदीप के मुताबिक पिता बीमार रहते थे। मां की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- बिजली तारों की चिंगारी से गेहूं की फसल जली : आग पर काबू पाने में किसान का झुलसा पैर
