कानपुर में शोहदे ने की फोटो वायरल, जान की दी धमकी: घर में घुसकर बोला- तांत्रिक विधा से पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे 

कानपुर में शोहदे ने की फोटो वायरल, जान की दी धमकी: घर में घुसकर बोला- तांत्रिक विधा से पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे 

कानपुर, अमृत विचार। युवती ने बात करने से मना किया तो शोहदे ने फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। कहा, तांत्रिक विधा से पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे। तंत्रमंत्र की धमकी से डरी पीड़िता ने गोविंदनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

सी-ब्लाॅक गोविंदनगर निवासी युवती के अनुसार एक साल पहले कालेज में पढ़ाई के दौरान नटराज टाकीज के पास रहने वाले साहिल गोस्वामी से उसकी दोस्ती थी। बाद में उसे जानकारी हुई कि साहिल लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये वसूलता है। इस पर उन्होंने दूरियां बना लीं। बातचीत बंद कर दी। इस पर साहिल पीछा कर उसे परेशान करने लगा और मिलने का दबाव बनाया। 

बात न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। बीते शुक्रवार को वह अपने दोस्त प्रांजुल गुप्ता, अमन के साथ उसके घर आया और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसके एक दोस्त के घर गया और उसे भी धमकाया। 

आरोपी के घर शिकायत करने गई तो उसकी मां भड़क गई। सभी ने मिलकर उसके साथ धक्कामुक्की व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत गोविंदनगर थाने में की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई होगी।

ताजा समाचार

Paytm Share Price: सरकार ने UPI लेनदेन पर MDR लगाने से किया इनकार, पेटीएम के शेयर में 7 प्रतिशत की गिरावट 
शाहजहांपुर : गेहूं बेचकर पत्नी को भेजे रुपये, फिर गांव के बाहर लगा ली फांसी
बहाइच: दवाओं पर GST हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, UP-UK मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत: टेंडर के खेल का एडीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम को सौंपी गई जांच...58 लाख के कार्य की निविदा का मामला
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान, कहा- किसी के बचने की संभावना बेहद कम
अहमदाबाद प्लेन क्रैश बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक,  घटना को लेकर बोले अक्षय कुमार-स्तब्ध और अवाक, रितेश देशमुख और परिणीति ने जताया घटना पर दुख