कानपुर में शोहदे ने की फोटो वायरल, जान की दी धमकी: घर में घुसकर बोला- तांत्रिक विधा से पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। युवती ने बात करने से मना किया तो शोहदे ने फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। कहा, तांत्रिक विधा से पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे। तंत्रमंत्र की धमकी से डरी पीड़िता ने गोविंदनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

सी-ब्लाॅक गोविंदनगर निवासी युवती के अनुसार एक साल पहले कालेज में पढ़ाई के दौरान नटराज टाकीज के पास रहने वाले साहिल गोस्वामी से उसकी दोस्ती थी। बाद में उसे जानकारी हुई कि साहिल लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये वसूलता है। इस पर उन्होंने दूरियां बना लीं। बातचीत बंद कर दी। इस पर साहिल पीछा कर उसे परेशान करने लगा और मिलने का दबाव बनाया। 

बात न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। बीते शुक्रवार को वह अपने दोस्त प्रांजुल गुप्ता, अमन के साथ उसके घर आया और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसके एक दोस्त के घर गया और उसे भी धमकाया। 

आरोपी के घर शिकायत करने गई तो उसकी मां भड़क गई। सभी ने मिलकर उसके साथ धक्कामुक्की व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत गोविंदनगर थाने में की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार