जौनपुर: किन्नर की दुष्कर्म के बाद हत्या, 6 के खिलाफ मुकदम दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में रविवार को साथी की मौत से आक्रोशित किन्नरों ने सोमवार सुबह शव को मुंगराबादशाहपुर थाने के सामने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि अंजली किन्नर के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। पुलिस ने एक नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव निवासी अंजली किन्नर (30) कार से ड्राइवर कोदहूं निवासी अंबुज मौर्या के साथ प्रयागराज गई थी। रविवार की सुबह लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास गाड़ी खाई में चली गई और किन्नर अंजली की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर अंबुज को गंभीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसकी मौत को लेकर रविवार की शाम हत्या करने का मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए किन्नरों ने मुंगराबादशाहपुर थाना मे जमकर हंगामा किया। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंजली का शव घर पहुंचते ही किन्नरों में आक्रोश फैल गया और शव को लेकर थाने पहुंच गए। शव को सड़क पर रखकर किन्नरों ने चक्का जाम कर दिया। किन्नरों का आरोप है कि गाड़ी के ड्राइवर व उसके साथियों द्वारा किन्नर अंजली के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर हत्या कर दी गई।

इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक अंबुज मौर्या व उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ड्राइवर अंबुज मौर्या को वाराणसी के अस्पताल में ही पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, कांग्रेस बोली- 1981 के कानून पर पुनर्विचार और NGT को नई जिंदगी जरूरी
ऊर्जा बचत से विकसित भारत 2047 की ओर कदम, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी