Kanpur: गीता नगर के 4400 घरों में 24 घंटे होगी शुद्ध जल की आपूर्ति, जलनिगम ने सर्वे किया पूरा, मई में शुरू होगा कार्य
अभिषेक वर्मा, कानपुर। अमृत 2.0 योजना के तहत गीता नगर वार्ड में 24 घंटे शुद्ध पेयजल की सप्लाई के लिये जलनिगम ने सर्वे पूरा कर लिया है। वार्ड में 4400 घर चयनित किये गये हैं जहां पाइप लाइन का कनेक्शन दिया जायेगा। इससे पहले शासन की ओर से काम शुरू करने के लिये 2.10 करोड़ रुपये जारी किये गये थे। दिसंबर के अंत तक गीता नगर शहर का पहला वार्ड बनेगा जहां 24 घंटे शुद्ध जल की सप्लाई होगी।
पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 17 जिलों में एक-एक कॉलोनी को चुना गया है। इसी के तहत कानपुर में गीता नगर वार्ड को चुना गया है जहां 24 घंटे शुद्ध जल की जलापूर्ति करनी है। गीता नगर वार्ड में पहले 4739 घरों को जोड़ने के लिये 27 करोड़ रुपये का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया। जलनिगम ने जब सर्वे पूरा किया तो अंतिम 4400 घरों का चयन किया गया है जहां पानी पहुंचाया जायेगा। योजना के लिये चुने गये वेंडर मेसर्स यूनीवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट ने डिजाइन बनाना भी शुरू कर दिया है। जलनिगम के कार्यकारी अभियंता प्रवीण यादव ने बताया कि वेंडर का कहना है कि 2 सप्ताह में डिजाइन फाइनल हो जायेगी। इसके बाद मई में काम शुरू हो जायेगा।
मीटर लगाने का नहीं देना होगा पैसा
अधिकारियों के अनुसार गीता नगर वार्ड में योजना सफल हुई तो हर वार्ड में 24 घंटे पानी देने की योजना पर काम होगा। पानी खर्च के आधार पर भवनस्वामी से बिल लिया जाएगा। मीटर लगवाने का पैसा नहीं लिया जायेगा।
चौथी मंजिल पर भी मिलेगा प्रेशर से पानी
अमृत 2.0 योजना के तहत जलनिगम की परियोजना के जरिये हर घर में नल से पानी पहुंचाया जायेगा। मीटर लगवाने के लिए प्री बिड मीटिंग हो चुकी है। जलनिगम के अधिकारियों के अनुसार वाटर मीटर लगाने का काम एक साल में पूरा किया जाएगा। सभी पुरानी पेयजल लाइनों को बदलकर यहां जीआई या एचडीपीआई लाइनों को डाला जाएगा। यहां के जल संस्थान केंद्र में 24 मीटर ऊंचा ओवरहेड टैंक (ओएचटी) बनाया जाएगा, जिससे हाई प्रेशर से पानी की सप्लाई होगी। इससे लोगों को चौथी मंजिल तक पानी नल की टोटी खोलते ही मिल जाएगा।
ऑटोमैटिक मीटर पोर्टल से जुड़े रहेंगे
जलनिगम के अनुसार योजना के तहत टंकियों व भूमिगत जलाशय में पानी हमेशा बना रहेगा। इसके लिए पानी की आपूर्ति करने वाली लाइन में बीच-बीच में डिजिटल सिस्टम वाले ऑटोमैटिक मीटर भी लगेंगे, जो एक पोर्टल से जुड़े रहेंगे। इससे पता चलता रहेगा कि कितना पानी जमा है और कितना खर्च हो गया।
गंदे पानी के विरोध में पार्षद ने बांटी बोतल
जूही क्षेत्र में क्रोमियम और मरकरी युक्त पानी के विरोध में सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने जनता को पानी की बोतलें बांटी। पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में जलकल विभाग सीवर और पेयजल कर वसूल कर रहा है लेकिन शुद्ध पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है। भीषण गर्मी में लोग दूर-दूर से पानी लाकर पीने के मजबूर हैं। शालू कनौजिया ने कहा कि प्लास्टिक की चार चार बोतल 1500 घरों में बांटकर जनता के पैर छुए हैं और कहा है कि लोग अपने आसपास से शुद्ध पेयजल लाकर पियें। उन्होंने कहा कि जलकल द्वारा दूषित जलापूर्ति के बाद भी सालों से वसूले जा रहे टैक्स की ब्याज सहित वापसी के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करूंगी।
