राहुल गांधी ने की पहलगाम हमले की निंदा, बोले- आतंक के खिलाफ एकजुट पूरा देश, हालात सामान्य होने के खोखले दावों न करे सरकार, उठाए ठोस कदम
नयी दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से मंगलवार को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात कर ताजा स्थिति की जानकारी ली।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, “गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया।”
उन्होंने कहा, “पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।” इससे पूर्व कल शाम उन्होंने पोस्ट में पहलगाम में आतंकवादी हमलों की निन्दा करते हुये कहा,“ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1914662879216677184
उन्होंने कहा, “आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए—ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।”
