UP Board Result 2025: गोंडा में 96 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल के अनिमेष सिंह ने किया टॉप, इंटरमीडिएट में अभिजीत मौर्य रहे जिले के टॉपर
गोंडा, अमृत विचार: शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में 93.83 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 79.83 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। हाईस्कूल में चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्र अनिमेष सिंह 600 में 576 अंक प्राप्त किया। 96 प्रतिशत अंक के साथ जिले के टापर बन गए। वहीं इंटरमीडिएट में आरए यादव स्मारक इंटर कालेज का छात्र अभिजीत मौर्य 92.40 प्रतिशत अंक के साथ जिले का टापर रहा।
जिले में हाईस्कूल की सरस्वती विद्यामंदिर इटियाथोक की कोमल जायसवाल 95.83 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर तथा दयानंद शिक्षा संस्थान मंगुरा बाजार इंटर कालेज का छात्र शनि दूबे 95.67 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट में करनैलगंज के चित्रगुप्त इंटर कालेज की छात्रा तमन्ना वारसी 92.20 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा एसएसके इंटर कालेज चंदवतपुर का छात्र 91.60 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
जिले में हाईस्कूल में 49362 बच्चे थे। इसमें 45903 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 43060 बच्चों ने परीक्षा पास की। हाईस्कूल में पास होने वाले बच्चों का प्रतिशत 93.81 प्रतिशत रहा। जबकि इंटरमीडिएट में 45788 बच्चे इनरोल्ड थे। इसमें 43174 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें 34465 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम 79.83 प्रतिशत रहा।
इस बार प्रदेश की सूची में आने से चूक गए बच्चे
यूपी बोर्ड परीक्षा में हर बार गोंडा के बच्चे टाप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराते रहे, लेकिन इस बार कुछ नंबरों से बच्चे चूक गए। लेकिन जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। कई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें अधिकांश विद्यालय मान्यता प्राप्त के हैं। दयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कालेज मंगुरा बाजार का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिले के टॉप टेन हाईस्कूल के मेधावी, प्राप्तांक
छात्र-छात्रा के नाम प्रतिशत
अनिमेष सिंह 96.00
कोमल जायसवाल 95.83
शनि दूबे 95.67
सर्वेश कुमार चौरसिया 95.33
सदफ खान 95.00
आशुतोष शुक्ला 94.83
आदर्श कौशल 94.50
आराध्या मिश्रा 94.33
सरिता मौर्या 94.33
शुभि मिश्रा 94.33
गगन शुक्ला 94.33
सुशांत कुमार मिश्रा 94.17
स्तुति सिंह 94.17
कोमल मौर्या 94.17
स्तुति मिश्रा 94.17
अंशु प्रजापति 94.17
राज प्रताप सिंह 94.17
सोमेश शुक्ला 94.00
असीम अनुराग मिश्रा 94.00
इंटरमीडिएट के टॉप टेन परीक्षार्थी
अभिजीत मौर्या 92.40
तमन्ना वारसी 92.20
कृपा शंकर पांडेय 91.60
सोनिका तिवारी 91.00
सिंपी मौर्या 90.60
प्रियांशु श्रीवास्तव 90.40
आरती गुप्ता 90.40
हैप्पी मिश्रा 90.00
शिवांशु गुप्ता 89.80
कार्तिकेय सिंह यादव 89.60
उन्नति सिंह 89.60
वर्तिका सिंह 89.60
हर्षिता तिवारी 89.40
