दुस्साहस! अश्लील वाट्सएप ग्रुप पर डाला महिला अधिवक्ता का नंबर, अनचाहे नंबरों ने जीना दूभर किया
Lucknow News : चिनहट कोतवाली में महिला अधिवक्ता ने एक मोबाइल नंबर धारक और फेसबुक यूजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता का नंबर तमाम अश्लील व्हाट्सएप ग्रुप और मैसेंजर पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद अंजान कॉल से वह परेशान हो गयी। एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
थाना क्षेत्र में रहने वाली अधिवक्ता करीब पांच साल से वकालत कर रही है। उनका कहना है कि 8853499912 नंबर से कोई शख्स कॉल कर लगातार परेशान कर रहा है। पीड़िता ने समझाते हुए कॉल न करने का अनुरोध किया। इसके बाद भी कॉल आती रही। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की बात की। इसपर आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर कई अश्लील व्हाट्सएप ग्रुप और मैसेंजर पर अपलोड कर दिया। इसके बाद से पीड़िता के पास लगातार अश्लील कॉल आने लगी। परेशान होकर पीड़िता गुरुवार देर रात चिनहट कोतवाली पहुंची और एसओ भरत कुमार पाठक से मिलकर आपबीती बतायी। पीड़िता ने बताया कि वह अभी तक 100 से अधिक नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है। इसके बाद भी कॉल लगातार जारी हैं। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लोन एप पर फंसी युवती, 1.50 लाख ऐंठ, अश्लील फोटो की वायरल
एजुकेशन लोन एप पर क्लिक करते ही युवती का मोबाइल हैक हो गया। जालसाज ने फोटो एडिट कर अश्लील रूप दे दिया और वायरल करने की धमकी देकर करीब 1.50 लाख रुपये वसूल लिए। रुपये न देने पर फोटो वायरल कर दी। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत के बाद बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र की 27 वर्षीय युवती ने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की जरूरत थी। वह सोशल मीडिया पर सर्च कर रही थी। इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा। जिसमें शिक्षा ऋण देने का दावा किया गया। विज्ञापन पर युवती ने अपनी जानकारी शेयर की। फिर लोन हासिल करने के लिए कुछ दस्तावेज मांगे गए। इसके बाद मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया गया। उसे डाउनलोड करते ही युवती का मोबाइल को हैक युवती की फोटो जालसाजों ने हासिल कर ली।
इसके बाद उनके खाते में लोन राशि भेजी गई। फिर रुपये बढ़ाकर वापस मांगे। यही नहीं आरोपियों ने मार्फिंग तकनीक का इस्तेमाल कर पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो बनाई। फिर मैसेज भेज कर रुपये देने का दबाव डाला। बात नहीं मानने पर आरोपियों ने युवती की फोटो रिश्तेदारों को भेजने के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। यही नहीं बदनाम करने की धमकी देकर कई बार में 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। मांग बढ़ती देख पीड़ित ने बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Pahalgam Terror Attack : जुमे की नमाज के बाद आंतकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान का जलाया गया झंडा
