कासगंज: दबंगई का वीडियो वायरल...पत्थर बरसाए और लाठी डंडों से हमला कर फैलाई दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। गंजडुंडवारा कस्बे के एक मोहल्ला मे दबंगो का कहर देखने को मिला है। बेखौफ दबंगो ने लाठी-डंडो से महिला बच्चों व बुर्जगो पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल हुए। जिनका पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि कस्बा के मोहल्ला इमाम बख्श निवासी अमीर उद्दीन अपनी परचून की दुकान पर बैठे थे। तभी मोहल्ले के ही रहने वाले फहीम, वसीम, अब्दुल वाहिद, अब्दुल शाहिद, तस्लीम लाठी डंडो एवं सरिया से लैस होकर अचानक दुकान पर आ गए। गंदी-गंदी गालियां देते हुए अचानक लाठी डंडे से हमला बोल दिया। चीख पुकार सुन उनके परिजन नारदीन, रुबिया, गुलजार, प्यार बानो, साफिया बचाने को आए तो सभी उन पर भी इट्ट-पत्थरों से हमलावर हो गए। दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

नसीरुद्दीन, रुबिया, साफिया, अमीर उद्दीन चोटिल हुए हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया मकान के निर्माण को लेकर विवाद था। मामले में तहरीर मिल चुकी है। घटना में घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार