बरेली: गर्मी की छुट्टियों में सफर आसान, ऋषिकेश-गोरखपुर के बीच दौड़ेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे ने ऋषिकेश और गोरखपुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन का संचालन 10 फेरों के लिए किया जाएगा।
04304 योग नगरी ऋषिकेश-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 10 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को ऋषिकेश से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी और शाम 8:48 बजे बरेली पहुंचेगी और दूसरे दिन सुबह 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वहीं वापसी में 04303 गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश 11 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और बरेली जंक्शन पर शाम 7:14 बजे पहुंचेगी और मुरादाबाद-हरिद्वार होते हुए अगले दिन 12:55 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 10 शयनयान और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, अब बारिश से राहत की उम्मीद