रामपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पटवाई, अमृत विचार: सोमवार तड़के शाहबाद-पटवाई रोड पर ट्रक ने बाइक सवार ग्रामीण को टक्कर मार दी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पटवाई थाना क्षेत्र के निस्वी का मझरा गांव निवासी नजाकत पुत्र इमामी उम्र 40 वर्ष किसी कार्य से सोमवार सुबह तड़के 4 बजे शहर  की ओर आ रहा था। रामपुर मार्ग पर पटवाई स्थित वाटिका होटल के पास उसकी बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नजाकत की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है परिवार के सदस्यों ने बताया कि नजाकत उनके परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जो पूरे परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों का कहना है कि उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी।

उसकी पत्नी, 3 लड़की औश्र 1 लड़का है। मृतक की बड़ी लड़की की उम्र 15 साल है। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: राम-रहीम पुल के निकट 27 दुकानों का ध्वस्तीकरण, पालिका की जेसीबी ने मचाई हलचल

संबंधित समाचार