बरेली: टैक्स विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती, हर दिन तीन हजार बिल बांटने की रेस
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में हाउस टैक्स में छूट और स्वकर व्यवस्था को स्वीकृति मिल गई है। अब सबसे बड़ी चुनौती घर- घर बिल पहुंचाने की है क्योंकि 60 दिनों में करीब दो लाख बिल पहुंचाने होंगे। अभी तक महज 20 हजार बिल ही वितरित हो पाए हैं। विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। साथ ही आपत्तियों का निराकरण भी करना है।
नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग का अप्रैल माह साफ्टवेयर अपडेट करने में गुजर गया और लोगों ने छूट की आस में बकाया टैक्स जमा नहीं किया। पिछले साल जीआईएस सर्वे के आधार पर भवनों की संख्या 2.28 लाख है। इस बार शासन पिछले से साल से अधिक लक्ष्य भी निर्धारित करेगा। एक मई से भवन स्वामियों को बकाया पर 10 प्रतिशत की छूट और स्वकर फार्म जमा कर सकते हैं।
टैक्स विभाग के पास 80 वार्डों में बिल वितरण के लिए 46 कर्मचारी हैं। इन्हीं के भरोसे विभाग दावा कर रहा है कि हर हाल में 30 जून तक सभी भवन स्वामियों के पास बिल पहुंच जाएगा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि 28 अप्रैल तक करीब 20 हजार घरों तक बिल पहुंचा दिए गए हैं।
कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले बिलों की संख्या देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि हर घर बिल पहुंचाना मुश्किल है। करीब 2.08 लाख घरों तक समय से बिल पहुंचाने के लिए करीब 3 हजार बिल हर रोज वितरित करने होंगे। इससे टैक्स जमा करने की रफ्तार पर असर पड़ेगा।
पिछले साल जीआईएस सर्वे के कारण खूब हुई किरकिरी
पिछले साल जीआईएस सर्वे के कारण बकाया वसूली में काफी परेशानी हुई थी। अप्रैल, मई, जून में हाउस टैक्स जमा नहीं हो पाया था। इस वजह से विभाग को दिक्कत झेलनी पड़ी थी। इस बार भी साफ्टवेयर अपडेट होने के कारण एक माह का समय निकल गया है।
15 हजार आपत्तियों आई थी, फिर से आ रही शिकायत
पिछले साल एक जुलाई से 31 मार्च तक करीब 15 हजार आपत्तियां विभाग के पास पहुंची थीं। बिलों की गड़बड़ी ठीक करने में करीब आठ से नौ माह का समय लग गया था। इस बार भी बिलों में एरिया अधिक होने और टैक्स गलत लगने की शिकायत आनी शुरू हो गई है। इनकी संख्या 200 के पार पहुंच गई।
अब स्वकर फार्म जमा होंगे, इसे विभाग को सुधार करना होगा। महापौर डा. उमेश गौतम ने इस बार नया नियम बनाने का निर्देश दिए है कि भवनस्वामी को टाइम लाइन जरूर बता दी जाए कि इतने समय में सुधार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली में तेंदुए की दहशत, हर कदम पर खतरे की आहट... लेकिन असलियत ने सब को चौंकाया!
