बदायूं: ICSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में अनुग्राम मेसी और 12वीं में अन्वेषण ने किया टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार। आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार दोपहर घोषित कर दिया गया। जिले में आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एकमात्र विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

हाई स्कूल में अनुग्रह मेसी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि इंटरमीडिएट में अन्वेषण ने 96.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया।

रिजल्ट देखकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। शानदार अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बच्चों के माता-पिता ने कहा कि पढ़ाई को लेकर बच्चों पर कभी दबाव नहीं बनाना चाहिए।

उन्हें स्वतंत्र वातावरण में पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए। टॉप करने वाले छात्र-छात्राएं आगे चलकर इंजीनियरिंग और आईएएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- बदायूं: भाजपा नेता बोले- वक्फ संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण, गरीब मुसलमानों को मिलेगा लाभ

संबंधित समाचार