PNB के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI के लखनऊ कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार: सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के बदायूं बिल्सी शाखा के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया है। बुधवार को इस मामले में सीबीआई के लखनऊ कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को आरोपी को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण, सीबीआई कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।
सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक बदायूं के बिल्सी स्थित हैदलपुर निवासी तेज सिंह ने शिकायत की। बताया कि उनके दो ताऊ जगन्नाथ व डालिंह है। दोनों का संयुक्त किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट खाता पीएनबी बिल्सी शाखा में है। इस खाते में 172000 रुपये हैं। इस लोन खाते से 80 हजार रुपये की धनराशि बैंक द्वारा मेरे दोनों ताऊ से अंगूठा लगवाकर निकाली गई है। ताऊ पढ़े-लिखे नहीं है। इसके कारण बैंक से संबंधित कार्य मुझे साथ ले जाकर करते हैं।
तेज सिंह ने बताया कि जब लोन खाते से पहली बार 80 हजार रुपये की निकासी हुई थी। इस बैंक के कर्मचारी मनीष ने बची हुई धनराशि निकालने से मना किया। कहा कि निकासी तभी होगी जब 15000 रुपये रिश्वत दोगे। 28 अप्रैल को रुपये निकालने गये इस बार भी मनीष ने लोन खाते से रुपये निकालने के लिए रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम ने आरोपी बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट को ट्रैप करना शुरू किया। बुधवार को आरोपी को बिल्सी शाखा के पास से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया। गुरुवार को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण, सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
