कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर इमरान को भेजा जेल: महिला सफाईकर्मी से मारपीट और अभद्रता का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महिला सफाई कर्मी से मारपीट और अभद्रता के मामले में सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर बब्लू सोलंकी को शुक्रवार को जाजमऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सफाईकर्मी ने एक दिन पहले ही जिम संचालक इमरान उर्फ बब्लू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें गाली-गलौज और धक्का देकर भगा देने का आरोप लगाया था। 

कैंट के लाल कुर्ती तोपखाना निवासी महिला सफाई कर्मी रूपरानी ने बताया कि उनकी तैनाती केडीए बाजार में है। महिला के अनुसार 30 अप्रैल की सुबह वह डिफेंस कालोनी में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर के बाहर सफाई कर रही थी। 

वहां कचरा जमा था। झाड़ू लगाने के बाद वह कूड़ा उठा रही थी, तभी इरफान का छोटा भाई सपा विधायक नसीम सोलंकी का देवर इमरान उर्फ बब्लू सोलंकी कार से आया। गाड़ी से उतरते ही बिना किसी बात के उससे गाली-गलौज करने लगा। 

जब उसने अभद्रता का विरोध किया तो इमरान ने उसे मारा-पीटा। धमकाया और धक्का देकर भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने जाजमऊ थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर-लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन सामान्य नहीं: गाड़ियों की स्पीड फिक्स होने के कारण आ रही परेशानी

संबंधित समाचार