फर्रुखाबाद में महिला का कंकाल मिलने से फैली सनसनी: लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक बाग की झाड़ियों में एक महिला का कंकाल मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सुभानपुर में रेलवे स्टेशन से मात्र 100 मीटर दूरी पर करौंदे के बाग में एक महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सुभानपुर निवासी कुंवर सिंह अहिवरन सिंह के बाग में शव मिलने की सूचना पर सीओ संजय वर्मा और प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर जांच में महिला का कंकाल कुछ दूरी पर बाल और सूखा खून मिला। शव के कुछ दूरी पर काले रंग के कपड़े भी बरामद हुए है।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुत्तों को मांस नोच कर भागते देखा था। जिसके बाद बाग में शव की जानकारी हुई। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सीओ कायमगंज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के साथ आसपास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है। महिला की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: स्पेशन ट्रेन में भूख से बिलख रहा था बच्चा: दूध पिलाने को गोविंदपुरी स्टेशन में रुकी ट्रेन
