अमेठी: डीजे विवाद के बाद बाइक से भागते समय दो चचेरे भाइयों की हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौरीगंज/अमेठी, अमृत विचार। जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह गांव में शादी समारोह की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गईं, जब डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात हुआ, जब दोनों युवक बाइक से भागने के दौरान एक पेड़ से जा टकराए।

मृतकों की पहचान रवि (17), पुत्र शिव रतन निवासी राजगढ़, और आशीष, पुत्र शिव बहादुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समारोह में डीजे को लेकर किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों युवक बाइक से तेज रफ्तार में भाग निकले, लेकिन कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तड़पता देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। परिजन सदमे में हैं और गांव का माहौल गमगीन हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शादी समारोह में हुए विवाद की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार