Bareilly: रफ्तार ने बुझा दिए तीन घरों के चिराग...बारात चढ़ाकर लौट रहे तीन किशोरों की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाही थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए हादसे ने तीन परिवारों के चिराग बुझा दिए। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई। एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है। किशोर बारात में चढ़ाकर ग्राम  फिदाईपुर से आनंदपुर जाते वक्त बैंड की ठेली को तेज तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

बरेली, अमृत विचार। शाही थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए हादसे ने तीन परिवारों के चिराग बुझा दिए। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई। एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है। किशोर बारात में चढ़ाकर ग्राम  फिदाईपुर से आनंदपुर जाते वक्त बैंड की ठेली को तेज तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

घटना देर रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। हरिओम वर्मा शाही थाना क्षेत्र के बकैनियां गांव के रहने वाले हैं। शीशगढ़ रोड पर उनका बैंड बाजे का काम है। शनिवार को उनकी बुकिंग फिदाईपुर गांव में थी। उन्होंने ठेली और जेनरेटर समेत बैंड का अन्य सामान करीब 8 से 10 किशोरों के साथ फिदाईपुर गांव भेजा था। रात को बारात चढ़ने के बाद लौट रहे थे तभी आनंदपुर के पास मिर्जापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठेली को टक्कर मार दी। 

हादसे में 16 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 वर्षीय सचिन पुत्र गंगाराम और 14 वर्षीय मोहित पुत्र कल्याण ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, 17 वर्षीय संजीव पुत्र हरिद्वार लाल की हालत गंभीर बनी हुई है । और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शाही थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सी सी टी वी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: 23 केंद्रों पर NEET की परीक्षा...कई जगह अव्यवस्थाओं से जूझे अभ्यर्थी 

संबंधित समाचार