Bareilly: 23 केंद्रों पर NEET की परीक्षा...कई जगह अव्यवस्थाओं से जूझे अभ्यर्थी 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी की वजह से अभ्यर्थी परेशान

शहर के तमाम केंद्रों पर रविवार को NEET परीक्षा के अभ्यर्थियों का जमावड़ा रहा। जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजामात किए गए थे। जिसमें कुल 13,408 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई गई। 

बरेली, अमृत विचार। शहर के तमाम केंद्रों पर रविवार को NEET परीक्षा के अभ्यर्थियों का जमावड़ा रहा। जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजामात किए गए थे। जिसमें कुल 13,408 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई गई। 

जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी थी वहां एक दिन पहले ही पुलिस एवं प्रशासन ने अपने इंतजाम कर लिए थे। सुबह से ही अभ्यर्थियों का केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। 11 बजे प्रवेश शुरू हुआ तो बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन, फेस रिकग्निशन और प्रवेश पत्र देखने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने दिया गया। जो छात्राएं परीक्षा देने के लिए धातु के गहने या अन्य पिन आदि लगाकर आईं थीं वो भी प्रवेश से पहले उतरवा दिए गए। इस बीच कुछ अव्यवस्थाओं की वजह से अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। बरेली कॉलेज के ई-ब्लॉक में टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी की वजह से अभ्यर्थी परेशान हुए। थोड़ी देर के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन को रोकना पड़ा। 

इन 23 केंद्रों पर हुई NEET परीक्षा
एफ. आर. इस्लामिया इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, जीआईसी, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, एसबी इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमबी इंटर कॉलेज, गुलाबराय इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, बरेली कॉलेज, एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज और सीबीगंज इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए।

 

संबंधित समाचार