रामपुर: प्राचीन हनुमान मंदिर से चोरी हुआ कलश बरामद...चार चोर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

टांडा, अमृत विचार। टांडा नगर के निकटवर्ती ग्राम बादली स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में चार दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी हुए पीतल के कलश के टुकड़े बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है 

ग्राम भदगवा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी गंगाधर बाबा पुत्र नौबत राम ने 4 मई को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह प्राचीन हनुमान मंदिर बादली के पुजारी हैं और 29 अप्रैल 2025 की रात अज्ञात चोर मंदिर से पीतल का कलश, कमंडल, आधार कार्ड व बैंक पासबुक चोरी कर ले गए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। 4 मई को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बादली तिराहे से जालपुर रोड की ओर जा रहे तीन संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में अरुण कुमार पुत्र अमर सिंह के पास से कमंडल, शिवम गौड़ राजपूत पुत्र प्रदीप सिंह की जेब से गंगाधर बाबा की पासबुक और अंकित शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा की जेब से आधार कार्ड बरामद किया गया। तीनों आरोपी ग्राम बादली के निवासी हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी का बाकी सामान नगर निवासी पाल बर्तन वाले की दुकान पर छिपाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने जयप्रकाश पाल पुत्र छोटे लाल निवासी भीमापुरी, टांडा को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर दुकान से चोरी किया गया पीतल का कलश काटकर छोटे टुकड़ों में बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 22 किलो 390 ग्राम है।

चारों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह, उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह, सत्यम कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, सौरभ त्यागी और आदित्य सिंह शामिल रहे

संबंधित समाचार