कांग्रेस नेता अजय राय ने राफेल को बताया खिलौना, कहा- आतंकियों पर कब एक्शन लेगी मोदी सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। वहीं केंद्र सरकार आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन भी ले रही है, लेकिन विपक्ष सरकार पर जवाबी कार्रवाई में देरी को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है।

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का एक बयान रविवार को खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने राफेल विमान को लेकर तंज कसते हुए उसे खिलौना तक कह दिया है। साथ ही एक खिलौने वाला विमान भी दिखाया है। इस खिलौने वाले विमान में राफेल लिखा हुआ है, इतना ही नहीं उसमें नींबू- मिर्च भी लटकाया गया है।

अजय राय ने कहा है कि देश में आतंकवादी घटनाओं से लोग पीड़ित हैं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कई लोगों की जान चली गई, लेकिन बहुत बातें करने वाली सरकार आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब एक्शन लेगी। हालांकि अजय राय के इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है, भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस इस तरह के बयान जारी कराकर सशस्त्र बलों के मनोबल के साथ खिलवाड़ कर रही है।

यह भी पढ़ें: 1984 में जो हुआ वह गलत था, सिख विरोधी दंगे पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

संबंधित समाचार