लखीमपुर में महिला तस्कर गिरफ्तार, नकदी, 20 लाख की ब्राउन शुगर बरामद
पलिया कलां, अमृत विचार: स्थानीय पुलिस ने नगर के मोहल्ला रंगरेजान प्रथम में रह रही कैलाश कौर को 450 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 90,633 रुपये भारतीय और 1,32,900 नेपाली मुद्रा और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
एसओ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार महिला काफी समय से तस्करी कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए दस सदस्यीय टीम लगाई गई थी। शनिवार को टीम ने महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी संकल्प शर्मा के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत की है।
गिरफ्तार महिला के खिलाफ पहले से भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल जा चुकी है। महिला की गिरफ्तारी के बाद से मादक पदार्थ के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। एसओ ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला का चालान भेजा गया है।
कई साल से पलिया में रह रही थी महिला
ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कैलाश कौर पत्नी गुरमीत कौर मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के थाना पढ़ुआ के गांव मझरा पूरब की रहने वाली है। वह कई सालों से पलिया नगर के मोहल्ला रंगरेजान प्रथम में रह रही थी। पुलिस ने उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। अब उस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मौसम बना राहत और आफत, किसानों की फसलें आंधी में बर्बाद
