लखीमपुर खीरी: निघासन में बिना मान्यता सरकारी जमीन पर चल रहे दो मदरसे सीज

निघासन, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में बिना मान्यता सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे दो मदरसों को सीज कर दिया गया। इससे अवैध रूप से संचालित अन्य मदरसा संचालकों में खलबली मच गई है।
शासन स्तर से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मस्जिदों और मदरसा आदि को बंद कराने के निर्देश हैं। इस पर सोमवार को एसडीएम राजीव निगम के नेतृत्व में सीओ महक शर्मा, बीईओ फूलचंद, कोतवाल महेश चंद्र, एसआई दुर्गेश शर्मा एवं लेखपाल सलिल शर्मा व मोहम्मद रईस खां के साथ मिर्जागंज गांव के मदरसा गौसिया अहमदुल उलूम पहुंचे। संचालक द्वारा मान्यता एंव जमीन संबंधी प्रपत्र न दिखा पाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दरवेश यादव और हकीउल्ला खां, आरिफ खां आदि की मौजूदगी में कीलों से टिनशेड जड़कर सीज कर दिया।
इसके बाद टीम लालपुर पहुंची। वहां पर भी मदरसा अरबिया काजिमुल उलूम भी बिना मान्यता के सरकारी जमीन पर चलता मिला। इस पर एसडीएम ने उसे भी सीज कर दिया। मदरसे में मिले टिन के तीन खाली ड्रम संचालक मौलाना मोहम्मद शरीफ को सौंप दिया गया। निघासन तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले भर में बिना मान्यता सरकारी जमीन पर संचालित मदरसा संचालकों में खलबली मच गई है।
इस दौरान अफसरों के अलावा सईद अहमद, अजीजुद्दीन, असलम खां और मैनुद्दीन आदि मौजूद थे। एसडीएम, निघासन राजीव निगम ने बताया कि सरकारी जमीन पर बिना मान्यता अवैध रूप से संचालित दो मदरसों को सीज कर दिया गया है। इस तरह तहसील क्षेत्र में संचालित अन्य मदरसों में भी ताला लगवाया जाएगा।